छात्र-संघ चुनाव सत्र नियमित समेत संगठन निर्माण पर किया गया चर्चा।

#MNN@24X7 मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संगठन मंत्री सुमित कुमार ठाकुर व जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी के नेतृत्व में एमएसयू विश्वविद्यालय इकाई का गठन किया गया है। दिन के 11 बजे से 2 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर पीएनबी बैंक के पास टीम द्वारा रखे गए। इस बैठक में विश्वविद्यालय टीम कैसे मजबूत हो, छात्र-संघ का चुनाव कैसे हो, सत्र नियमित हो इन सभी मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा किया गया।

विश्वविद्यालय अंतर्गत जितने भी कॉलेज हैं। उस कॉलेज में कैसे संगठन का निर्माण हो औऱ कॉलेज में छात्र हित के मुद्दा पर कैसे संघर्ष की नयी शुरुवात हो इस पर गंभीरता से चर्चा किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय टीम का निर्माण किया गया जिसमें विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष एक बार फिर से संदीप कुमार को बनाया गया। जबकि विश्वविद्यालय प्रवक्ता के रूप में एमपी यादव को नियुक्ति दी गयी हैं।

विवि सचिव विकास मैथिल को बनाया गया, विश्वविद्यालय सोशल मीडिया प्रभारी सचिन कुमार को बनाया गया औऱ मीडिया प्रभारी के पद पर विनीत कुमार को नियुक्ति किया गया है। जबकि सौरभ कुमार चौधरी को एमएमटीएम कॉलेज प्रभारी, गौतम कुमार झा को मारवाड़ी कॉलेज प्रभारी, आर्यन कुमार को डी एन वाई कॉलेज प्रभारी, सुमित कुमार यादव आरबी जलान कॉलेज प्रभारी डिक्सन कुमार को समस्तीपुर जिला कॉलेज प्रभारी के पद नियुक्ति किया गया है।

सभी ने संगठन के विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए छात्र हित में काम करने की बात कही एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने सभी नये पदाधिकारी को इस बाबत शुभकामनाए प्रेषित करते हुए सभी को संगठन के विचारधारा पर संघर्ष पथ पर साथ चलने की बात कही हैं इस मौके पर विश्वविद्यालय जिला कॉलेज प्रभारी अनिश चौधरी, बिहार आईटी सेल प्रभारी जय हिंद गोपाल ठाकुर मधुबनी जिला कॉलेज प्रभारी ऋषि कुमार, सुमन कुमार झा रवि कुमार ठाकुर शोनू कुमार ठाकुर निरंजन पासवान अभिषेक कुमार झा जमींदार संत कुमार समेत कई छात्र उपस्थित रहे।