#MNN@24X7 दरभंगा। यह बड़ी खबर नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर की है जहां आज सुबह-सुबह आम के बगीचे में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला है इधर युवक की पहचान सानु सहनी उर्फ़ बिट्टू के रूप में हुई हैं।

वही परिजन का बड़ा आरोप हैं की मेरे बेटे को कल रात्रि 8:00 बजे मोहल्ले के चार व्यक्ति आकाश मंडल राहुल कुमार सागर कुमार और संजू ने बुला कर ले गया था और आज सुबह मेरे बेटे की शव आम के बगीचे में मिला।