#MNN@24X7दरभंगा, 17 अगस्त, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रामनगर राज कुमार ठाकुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि क्वेस्ट एलाइंस द्वारा टाटा मोटर्स, सानन्द, गुजरात तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, पंजाब, जयपुर एवं उत्तराखण्ड के लिए *अप्रेंटिसशिप कैम्पस सलेक्शन का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रामनगर, दरभंगा परिसर में निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के सारे ट्रेड के आई.टी.आई पास आउट और एग्जाम दिए हुए अभ्यर्थी के साथ-साथ आई.टी.आई पास (एन.सी.वी.टी/एस.सी.वी.टी) उम्मीदवार उक्त कैंपस में भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है, जिसमें 10वीं एवं 12वीं के साथ-साथ आई.टी.आई उत्तीर्ण महिला/पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 8,550/- रुपये से 13,000/- रुपये के साथ-साथ कैंटीन, यूनिफार्म, मेडिकल/ग्रुप बीमा (कम्पनी के नियमानुसार) दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिसिप/प्रशिक्षु के पद पर किया जायेगा। साथ ही उक्त अवधि में अभ्यर्थी को निर्धारित स्टाइपेंड दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के पश्चात् उनके प्रदर्शन के आधार पर नियोक्ता कम्पनी द्वारा प्रमाण पत्र के साथ-साथ स्थायी नियुक्ति का अवसर भी प्रदान किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त चयन कम्पनी के सेवा शर्ताें के अनुसार किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपने स्तर से संतुष्ट होकर के उपरान्त ही नियोजन प्रक्रिया में भाग ले सकते है।