#MNN@24X7 दरभंगा, 17 अगस्त, दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, बिरौल/बेनीपुर/दरभंगा-1/दरभंगा-2 द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2008-09 से 2022-23 तक ली गई योजनाएँ एवं पूर्ण कराई गई योजनाओं से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (एस.सी) तथा नबार्ड के अन्तर्गत सड़क निर्माण की ली गई योजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिए।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा-1/बेनीपुर-2 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 तक की ली गई योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया।
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के अन्तर्गत बनवाए जा रहे लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय के संबंध में बताया गया कार्य प्रगति पर है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संवेदक को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने की चेतावनी दी गई।
बैठक में बताया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत बिहार भूकम्प दूरमापी यंत्र की स्थापना हेतु दरभंगा में क्षेत्रीय स्टेशन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, हस्तांतरण की प्रक्रिया में है।
बताया गया कि समाज कल्याण विभाग के तहत 200 आवासन के वृह्द आश्रय गृह का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दरभंगा में बुनियाद केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, भवन की दीवार पर पेंटिग का कार्य चल रहा है।
अम्बेडकर कल्याण छात्रावास, मोगलपुरा व मानू पॉलिटेक्निक कैम्पस में 200 शैय्या वाले बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
बताया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत बनवाए जा रहे 13 बाढ़ आश्रय स्थल में से 04 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष 09 में कार्य प्रगति पर है।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि उनकी 05 योजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं, नवम्बर से दिसम्बर माह तक सभी योजनाएँ पूर्ण हो जाएगी।
लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, दरभंगा के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने एवं सहायक अभियंता को अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी नहीं रखने के लिए कारण पृच्छा किया गया है।
बैठक में पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल केवटी/दरभंगा, बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा, मिथिला वन प्रमण्डल, पथ निर्माण विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, विद्युत आपूर्ति, नगर विकास, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत, विकास निगम लिमिटेड, भवन निर्माण विभाग, बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत विकास निगम लिमिटेड की योजनाओं की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी के साथ-साथ सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।