26-28 नवंबर को राजभवन के समक्ष किसान-मजदूर महापड़ाव में जिला से 5 सौ कार्यकर्ता भाग लेंगे।

जो किसान- मजदूर की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा- उमेश कुमार।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 16 नवंबर, भाकपा माले जिला स्थाई समिति की बैठक बृहस्पतिवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। स्थाई समिति सदस्य मंजू प्रकाश, बंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, ललन कुमार, दिनेश कुमार, महावीर पोद्दार, फूल बाबू सिंह, अजय कुमार आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।

21-24 नवंबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में किसान- मजदूर पदयात्रा निकालने, 26- 28 नवंबर तक राजभवन पटना में आहुत किसान- मजदूर महापड़ाव में 28 नवंबर को जिले से 5 सौ कार्यकर्ता की भागीदारी दिलाने, 10 दिसम्बर तक 2023 का लेवी वसूली, लोकयुद्ध सदस्य बनाने, ब्रांच, लोकल, पंचायत सम्मेलन करने, नया सदस्यता भर्ती करने का निर्णय लिया गय।

नगर निकाय में टैक्स बढ़ोतरी को वापस लेने, रजिस्ट्रेशन मद में जुर्माना पर रोक लगाने, खेती एवं खाली जमीन पर टैक्स टैक्स हटाने एवं मार्च 2021 के बजाय मार्च 2023 से टैक्स वसूली करने को लेकर नगर निकाय पर चलाया गया आंदोलन की समीक्षा करते हुए इस आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।