#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में बीसीए पाठ्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए जांच टीम का गठन किया गया था। इसका निरीक्षण तीन सदस्यीय जांच समिति द्वारा दिनांक 11 नवंबर, 2022 को की गई।
जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी। टीम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के वाणिज्य विभाग के डीन प्रो० बी० बी० एल० दास, स्नातकोत्तर भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो० अरुण कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (आर्ट्स और कॉमर्स) के डॉ० सत्येन कुमार द्वारा बी० सी० ए० पाठ्यक्रम के लिए कंप्यूटर लैब, आधारभूत संरचना, वर्ग कक्ष, लाइब्रेरी, पाठ्यक्रम समन्वयक कार्यालय इत्यादि का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया।
जाँच टीम ने बी० सी० ए० पाठ्यक्रम हेतु राज भवन से प्राप्त आवश्यक दिशानिर्देश के अंतर्गत संस्थान में उपलप्ध वर्तमान सुविधाओं को लेकर काफी संतुष्ट दिखे।
जाँच टीम का संस्थान के निदेशक प्रो० बी० एस० झा ने स्वागत किया एवं उन्हें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहें।
11 Nov 2022
