अगर -मगर बंद कर किसानों को खाद उपलब्ध कराएं प्रशासन – अभिषेक।
खेती के ताक के समय खाद के किल्लत,व्यापारियों को बल्ले-बल्ले नहीं चलेगा -धर्मेश यादव।

#MNN@24X7 दरभंगा, 15 नवम्बर। रवि फसल बुआई के ताक के समय खाद के लिए हो रहे हाहाकार को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के दरभंगा जिला परिषद के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन बहादुरपुर प्रखंड से अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला सचिव धर्मेश यादव, जिला उपाध्यक्ष केशरी कुमार यादव, प्रवीण यादव, कोमलाकांत यादव, नथुनी यादव आदि के नेतृत्व में जुलूस में नारा लगाते हुए जिला कृषि भवन के मुख्य गेट को जामकर खाद के किल्लत को लेकर जमकर नारेबाजी किए।मुख्य गेट को बंद होने पर आक्रोशित किसानों ने गेट को हिलाते हुए अपने गुस्से का इजहार किया।

बाद में किसान महासभा के नेताओं के शांत करने के बाद प्रदर्शनकारी जामकर वहीं प्रवीण यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सह भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि रबी फसल की बुआई युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका हैं और किसान जिले में खाद के लिए हाहाकार कर रहें और कोई उनको सुनने वाला नहीं हैं। इन स्थितियों में किसानों को मनमाना कीमत पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। जिला प्रशासन अगर-मगर बंद करें और किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने की गारंटी करें।

किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव, केशरी कुमार यादव आदि ने कहा कि जहां एक तरफ किसानों को खाद की किल्लत हैं वहीं व्यापारियों का बल्ले -बल्ले चल रहा हैं। किसानों को अपने सवालों पर आंदोलन तेज करना होगा। सभा को शिवन यादव, रामविनोद यादव, कोमलकांत यादव, दिनेश यादव, रंजीत यादव, नथुनी यादव, भाकपा(माले) जिला स्थाई समिति सदस्य विनोद सिंह, अमित पासवान, रामबाबू साह, विजय यादव, सूर्यनारायण शर्मा, जयनारायण यादव,मो इस्लाम, मो अता, कैलाश पासवान आदि ने भी संबोधित किया।

बाद में जिला कृषि पदाधिकारी से जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, धर्मेश यादव, केशरी यादव, प्रवीण यादव, नथुनी यादव आदि के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 6 सूत्री मांग पत्र वार्ता होने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।