सीपीआई के जीबी बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन के फैसले को जमीनी स्तर पर लागू करने की बनी रणनीति
#MNN@24X7 दरभंगा 15 नवंबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की जीबी बैठक जिला कार्यालय लालबाग में बिहार राज्य किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 14 से 18 अक्टूबर को विजयवाडा में सम्पन्न हुए पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन के राजनीतिक और संगठनिक फैसले को पार्टी सदस्यों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य अनिल राजिमवाले ने रखते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस हमेशा से देश और आम-आवाम् विरोधी रही है।
उन्होंने कहा कि सीपीआई ने देश की आजादी आन्दोलन से लेकर अभी तक देशहित व यहाँ के आम-आवाम् के हक-हकूक के लिऐ संघर्षरत रही है। फासीवादी सरकार से खिलाफ सिर्फ सीपीआई ही विकल्प है। इसिलिए सीपीआई को मजबूत यहाँ की सभी वर्गो को करना होगा। पार्टी लगातार छात्र-नौजवान, किसान-मजदूर, महिला सहित सभी वर्गों के लोगों को जोड़ कर आम-आवाम् के हित में आन्दोलन तेज कर रही हैं। हमें नए टेक्नोलोजी का उपयोग करना होगा। पार्टी देश के अंदर भाजपा-आर एस एस के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों की एकता चाहती है। आरएसएस सिर्फ हिन्दूवादी मुखोटा पहने हुए है। आरएसएस हिटलर और मसौलनी को मानता है। देश के एकीकरण में सीपीआई का महत्वपूर्ण योगदान है। देश का बंटवारा कर आरएसएस और मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान देश बना दिया।
वहीं पार्टी के राज्य सम्मेलन की रिपोर्टिंग करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य जानकी पासवान ने कहा कि पार्टी राज सम्मेलन में सूबे के अंदर पार्टी को मजबूत कर खेती-किसानी बचाने सहित बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए संघर्ष तेज करेगी। आने वाले दिनों में पार्टी में सदस्यता बढ़ाना आवश्यक है। वहीं पार्टी के जन संगठनों को मजबूत कर उनसे सभी वर्गों को जोड़कर मजबूत पार्टी बनाकर बिहार के अंदर फासीवादी शक्ति को रोककर प्रदेश में सशक्त जनवादी सरकार का गठन करना होगा।
बैठक में नए कार्यक्रम की चर्चा की गई। वही जीबी बैठक पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मिथिलेश झा, राजश्री किरण, पार्टी के जिला सचिव नारायण जी झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष व जिला सहायक सचिव राजीव कुमार चौधरी, शत्रुघ्न झा, रामनरेश राय, चन्द्रेश्वर सिंह, शबीर अहमद बेग, रामचन्द्र साह, शैलेन्द्र मोहन ठाकुर, रामनाथ पासवान, सहित कई पार्टी के नेताओं ने संबोधित किया। बैठक पार्टी के सभी शाखा मंत्री, अंचलमंत्री, जिला परिषद् सदस्य सहित सभी जनसंगठनों व जिम्मेदार पार्टी नेता मौजूद थे।