#MNN@24X7 नई दिल्ली।बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी हुई है। कई शहरों की हवा राजधानी दिल्ली से भी घातक तौर पर जहरीली हो गई है। सोमवार को दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 11 जिलों में हवा सांस लेने लायक नहीं है। आज 10 शहरों की हवा का AQI 300 के पार है जबकि एक शहर सिवान में स्थिति भयावह है।

सिवान में सोमवार दोपहर दो बजे एक्यूआई 402 रहा। डॉक्टरों के मुताबिक AQI का मान 100 से ज्यादा हो तो आदमी बीमार पड़ सकता है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को बिहार के अररिया, बक्सर, छपरा, दरभंगा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, पटना का शिकारपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर में AQI का मान 300 से उपर है। वहीं शहरों में हवा का AQI 200 से 300 के बीच पाया गया। आंकड़ों के मुताबिक AQI का मान भागलपुर में 282, बिहारशरीफ में 240, गया में 230, हाजीपुर में 260, किशनगंज में 222, मुजफ्फरपुर के दाउदपुर में 242, पटना दानापुर में 274, तारामंडल के पास 289 और मुरादपुर में 284 पाया गया।

बिहार में मात्र 1 स्थान पर AQI 100 से कम और 5 स्थानों पर 100 से 200 के बीच पाया गया है। राज्य के शेष सभी इलाकों में हवा की स्थिति आदमी के हेल्थ के लिए खतरनाक है। इस हवा में सांस लेने पर अच्छा आदमी भी बीमार हो सकता है।