#MNN@24X7 दरभंगा, 17 नवम्बर 2022 :- चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अन्तर्गत चौथे दिन 17 नवम्बर को मौलागंज में ग्रामीण बच्चों के साथ खेलकूद एवं रैली का आयोजन मध्य विद्यालय, मौलागंज में किया गया।
 
सर्वप्रथम केन्द्र समन्वयक अराधना कुमारी के द्वारा सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को चाइल्ड लाइन (1098) के कार्य एवं उद्देश्य से अवगत कराया गया। साथ ही गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
 
तत्पश्चात बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली मौलागंज के सभी गली एवं टोला से गुजरी। रैली में बच्चों द्वारा “आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाऐंगे, बचपन मत मुरझाने दो, बच्चो को मुस्कुराने दो,खूशबू हर फूल में हर बच्चा स्कूल में“ आदि नारा लगाया गया।
 
इस रैली के संचालन में महिला संरक्षण पदाधिकारी अज़्मतुन निशा के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बाल अधिकार के बारे में जानकारी देकर बच्चे को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
 
कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के परामर्शी सच्चिदानंद झा, टीम सदस्य पंकज कुमार चौधरी, शिव प्रसाद, शिवगंगा देवी, प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र मिश्रा एवं शिक्षक आदि ने भाग लिया।
 
उल्लेखनीय है कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम 14 नवम्बर बाल दिवस से 20 नवम्बर अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस तक चलता है।