#MNN@24X7 दरभंगा शहर में आमजन के जमीन जोर-जबरदस्ती से कब्जे कर लेने की घटना आम है मगर आज का मामला सरकारी जमीन से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला इस प्रकार है कि दरभंगा सरकारी पुराने बस स्टैंड आयकर चौक के पास बेगूसराय के प्राइवेट ठेकेदार के द्वारा बस स्टैंड की जमीन को बिना अनुमति के सड़क बनाने हेतु सामग्री गिरा कर कब्जा कर लिया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि जमीन पर बोरिंग भी गाड़ दिया गया था।

इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही परिवहन विभाग दरभंगा को मिली। वो बिना देर किए दल बल के साथ जांच करने घटना स्थल पर पहुंचे। जांच करने के क्रम मेें पाया गया कि उक्त ठेकेदार ने सड़क बनाने कि सामग्री जैसे कि बालू, गिट्टी, छड़, जेसीबी, ट्रैक्टर, आदि सामान रखकर जमीन को पूरी तरह से कब्जा ही कर लिया गया था।

जांच के उपरांत परिवहन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी। जिसके उपरांत थाना के द्वारा ठेकेदार को समझाया गया। और उससे कहा गया कि 2 दिनों के अंदर अपना सारा सामान यहां से हटा लें अन्यथा कड़ी कड़वाई की जाएगी।

स्थानीय संवाददाता।