दरभंगा, 17 मार्च 2022 :- जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा है कि 22 मार्च बिहार दिवस से अवसर पर बिहार के सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विद्यालय के ड्रेस में प्रभातफेरी का आयोजन करेंगे।
इसके साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे 22 मार्च बिहार दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्रान्तर्गत जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार महादलित टोलों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे, इस अवसर पर चश्मा का भी वितरण करने का निर्देश दिया गया है।
बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एवं उसके समीप श्रमदान पर आधारित साफ- सफाई करवाने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,समेकित बाल विकास योजना,दरभंगा को तथा स्वच्छता कीट्स उपलब्ध कराने हेतु पीएचईडी को निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन तथा शौचालय का महत्व पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर चौक चौराहों पर स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं के साफ-सफाई कराने एवं शहरी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश नगर निगम दरभंगा को दिया गया है।
बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों को नीली रोशनी से सजाने का निर्देश दिया गया है।
22 मार्च बिहार दिवस के अवसर पर दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों एवं आम जनता की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
18 Mar 2022