*विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त किये गये दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी*
*जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन*
दरभंगा, 17 मार्च 2022 :- बिहार दिवस (22 मार्च) के अवसर पर विधि-व्यवस्था/सुरक्षा-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद द्वारा जिला संयुक्त आदेश निर्गत करते हुए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ-साथ कई दिशा-निर्देश भी जारी किया गया।
उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा)/अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर/थानाध्यक्ष, लहेरियासराय को उक्त कार्यक्रम के आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने को कहा गया, ताकि भीड़ के नेतृत्वकर्ता/आयोजककर्ता की पहचान कर उनसे सीधा संवाद स्थापित कर उनके उद्देश्य का पता लगाया लगाना आवश्यक हो।
इसके साथ ही उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर/थानाध्यक्ष, लहेरियासराय को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए जिला पुलिस/विशेष शाखा/मजिस्ट्रेसी/फायर ब्रिगेड/पीडब्ल्यूडी/ भवन निर्माण विभाग से – मंच एवं बैरिकेडिंग के लिए एवं पथ निर्माण विभाग से – सड़क मरम्मत के लिए, स्थानीय स्थापित कर लें।
इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम के अवसर पर भीड़ का नियंत्रण करने हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर/परिचारी प्रवर को दिया गया।
जिला दण्डाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं समकालीन अभियान चलाकर आयोजित कार्यक्रम के पूर्व संबंधित क्षेत्रों में अवस्थित होटल, सराय, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, बस/टेंपो स्टैंड, सिनेमा हॉल आदि की औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही उन्होंने उक्त अवसर पर संभावित भीड़ के मद्देनजर असामाजिक तत्वों, जिन की गतिविधि संदिग्ध हो उनकी संधारित कर कार्यक्रम से 24 घंटे पूर्व की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया की भीड़ वाले स्थान एवं उसके आस-पास विशेषकर आतंकवादी एवं उग्रवादी से खतरे के मद्देनजर सूचना/आसूचना का आकलन करना सुनिश्चित करेंगे।
बिहार दिवस के अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष,(जिसकी दूरभाष संख्या 06272- 240600 है ) की स्थापना की गयी है, जो 22 मार्च से 23 मार्च 2022 तक कार्यरत रहेगी। इसके साथ ही अपर समाहर्त्ता, दरभंगा विभूति रंजन चौधरी, मोबाईल नम्बर – 9473191318, बिहार दिवस समारोह के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित कराएंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में आवश्यक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बल, टियर गैस, ब्रज वाहन एवं आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त अवसर पर नेहरू स्टेडियम में अग्निशमन की एक यूनिट सभी संसाधनों के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
यातायात प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम स्थल के आस-पास/चौक-चौराहे एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वे स्वयं भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक कार्यक्रम के बाहर स्थल का चयन करते हुए पार्किंग की व्यवस्था हेतु यातायात बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
दरभंगा नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम स्थल के बाहर एवं अंदर पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।