#MNN@24X7 दरभंगा शहर में इन दिनों चोर, उचक्के और बदमाश कुछ अधिक ही सक्रिय हो गये हैं। इनके हिम्मत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब अक्सर ये थाना के नजदीक भी कांड करने से नहीं डर रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज की घटना में नया गंगासागर निवासी एक महिला से शातिर बदमाशों द्वारा जेवर छीनने का एक मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम में बदमाशों ने एक अलग ही तरकीब निकाली। दरअसल, दरभंगा शहर के नाका नंबर 5 कोतवाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत भटियारीसराय मोहल्ले में स्व. बैद्यनाथ सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी घर से दूध लाने निकली थी। दूध लेने के उपरांत जब वह अपने घर की ओर वापस लौट रही थी। उसी क्रम में चार लोगों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए उन्हें रोका और डपटते उनसे पूछा इतना जेवर पहन कर क्यों घूम रही हो। बदमाश छीन लेंगे उतार कर दो।

उन्होंने जेवर घर पर जाकर उतारने की बात भी उनलोगों से कही। मगर इसके बाद उन चारों बदमाशों ने उनको वहीं जेवर उतारने को कहा। यह पूरी घटना बीच मुहल्ले में घट रही थी। महिला ने जैसे ही अपने जेवर उतारे, बस फिर तुरंत ही उक्त बदमाश जेवर छीन कर तुरंत ही फरार हो गए।

घटना के उपरांत महिला ने इस घटना की जानकारी कोतवाली ओपी दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और पास के दुकानों में लगे हुए सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है।

अब इस घटना के बाद सवाल यह उठता है कि क्या इस शहर में कोई भी सुरक्षित है। कुछ दिन पूर्व विद्यापति पर्व समारोह में हुए पत्रकार के साथ मारपीट की घटना, उसके बाद श्यामा मंदिर परिसर में हुए मारपीट की घटना और अब खुलेआम बीच मोहल्ले में एक महिला से जेवर छीनने की घटना।