#MNN@24X7 दरभंगा शहर में वाहन चोरी को देखते हुए दिनांक 22.11.22 को अललपट्टी स्थित सुलभ शौचालय के सामने बी०आई०पी० रोड में वाहन चेकिंग चल रही थी कि एक काला लाल रंग के पैशन प्रो मोटरसाईकिल रजि० नं० अंकित नहीं पर सवार दो लड़का तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए आया एवं पुलिस को देखकर अपना मोटरसाईकिल छोडकर भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर दोनों लड़का को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा गया।

पकड़े गए लड़कों से नाम पता पूछने पर दोनों अपना-अपना नाम क्रमशः 1. मोनु कुमार महतो पिता रामू महतो सा० गंज वाजितपुर थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा 2 मुकेश कुमार यादव पिता रामबाबू यादव सा० भैरोपट्टी वाजितपुर थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा बताया। पकड़ाया हुआ काला लाल रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल का जब उनसे कागज की माँग की गई तो कोई उन्होंने संतोषजनक जबाब नहीं दिया।

साथ ही कोई कागज भी नहीं दिखाया। दोनों की तलाशी लेने पर दोनों के पैन्ट के पौकेट से दो मास्टर चाभी मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि काला लाल रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल चोरी का है एवं हमदोनों के अलाये हमलोगों के साथ में सुजित कुमार यादव पिता स्व० पवन यादव सा0 काकरघट्टी थाना सदर जिला दरभंगा भी है एवं हम तीनों मिलकर पिछले 02-03 वर्षों से शहर में घूम-घूम कर मोटरसाईकिल चोरी का काम करते है एवं चोरी की गयी मोटरसाईकिल को मधुबनी जिला अन्तर्गत 1. नीतीश कुमार राय पिता चुलाई राय 2. आनन्द कुमार सहनी पिता रामदेव सहनी दोनों सा० बैरा थाना जयनगर जिला मधुबनी एवं 3. नरेश यादव उर्फ कारी यादव पिता दुखी यादव सा0 मथौर थाना बासोपट्टी जिला मधुबनी को बेचते है।

तत्पश्चात पकड़ाये मोनु कुमार महतो एवं मुकेश कुमार यादव के निशानदेहीं पर दोनों के घर पर छापामरी किया तो दोनों के घर से चोरी के 04 मोटरसाईकिल बरामद हुआ एवं पुनः मोनु कुमार महतो के निशानदेही पर सुजित कुमार यादव के पर छापामारी किया तो घर से चोरी का एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया एवं कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया तथा मोनू कुमार महतो के निशानदेही पर मधुबनी अन्तर्गत नीतीश कुमार राय पिता धुलाई राप 2. आनन्द कुमार सहनी पिता रामदेव सहनी मेरा थाना जयनगर जिला मधुबनी के घर पर छापामारी किया तो इन दोनों के घर से चोरी के 02 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया तथा दोनों का गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार कुल 10 मोटरसाईकिल एवं 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।