सभी मतदाता, अपना-अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें।

#MNN@24X7 दरभंगा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिले के प्रत्येक निर्वाचकों को ससमय मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip) वितरण करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर 23 अप्रैल 2024 एवं 24 अप्रैल 2024 को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे विशेष कैम्प हेतु निर्धारित तिथि को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर बी एल लो को मतदाता सूचना पर्ची, मतदाता सूचना पर्ची वितरण पंजी एवं जिला स्तर से उपलब्ध करायी गई अन्य सामग्रियों के साथ पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर निर्वाचकों को मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपरोक्त कार्य में सहयोग करने हेतु संबंधित मतदान केन्द्र के स्वीप दूत द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाएगा।

उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विशेष कैम्प के माध्यम मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे एवं मतदाता सूचना पर्ची वितरण के संबंधित दैनिक प्रतिवेदन अपराह्न 06:00 बजे तक अनिवार्य रूप से ई-मेल/व्हाट्स एप्प के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
,
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि सभी बी.एल.ओ मतदाता वितरण पर्ची कैंम्प (मतदान केन्द्र) पर उपस्थित होकर 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक वितरण सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी, दरभंगा ने मतदाताओं से अपील किया है कि सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूचना पर्ची अवश्य प्राप्त कर लें और सुरक्षित रखकर 13 मई 2024 को अपना मतदान अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि जो बी.एल.ओ उपर्युक्त कैंप में मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य में लापरवाही और उदासीन बरतेंगे, उनके विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता वितरण पर्ची सभी मतदाताओं के उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।