#MNN@24X7 दरभंगा, जिलाधिकारी,दरभंगा राजीव रौशन द्वारा दरभंगा, समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यालय प्रधान को पत्र निर्गत करते हुए कहा कि 24 जनवरी 2023 को पूर्वाह्न 11:30 बजे जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर कर्पूरी चौक स्थित जननायक की प्रतिमा पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा।
उक्त अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यालय प्रधान को निदेशित किया कि अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ उक्त तिथि को ससमय निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर समारोह में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।