ताजपुर के राजधानी चौक पर जन संकल्प यात्रा में शामिल होंगे का० दीपंकर भट्टाचार्य।

यात्रा में आधा दर्जन विधायक समेत दर्जनभर राज्य एवं देश स्तरीय नेता भाग लेंगे।

यात्रा कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि होते हुए समस्तीपुर मुख्यालय पहुंचकर जनसंकल्प सभा में शामिल होगी।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 21 जनवरी कर्पूरी ठाकुर जयंती पर 24 जनवरी को समस्तीपुर में आहूत जनसंकल्प सभा में बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से भाकपा माले द्वारा रविवार को ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया।

भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो० एजाज, मुकेश कुमार गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, शंकर महतो, मो० क्यूम आदि की अलग- अलग टीम ने विभिन्न चौक- चौराहा, गांव- टोला में लोगों से संपर्क स्थापित कर पर्चा वितरण करते हुए 24 जनवरी को समस्तीपुर में आहूत जन संकल्प यात्रा में भाग लेने की अपील की।

विदित हो कि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य 24 जनवरी कर्पूरी जयंती से 30 जनवरी गांधी जी के शहादत दिवस तक चलने वाली राज्य स्तरीय संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा की शुरुआत ताजपुर के राजधानी चौक से करेंगे। तत्पश्चात कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि पितौझिया में माल्यार्पण के बाद समस्तीपुर मुख्यालय में भाकपा माले के आधा दर्जन विधायक, राज्य एवं देश स्तरीय नेताओं के साथ जन संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।