दरभंगा, 24 मई 2022 :- माननीय मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार श्री सैयद शाहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में 25 मई 2022 (बुधवार) को 10:00 बजे पूर्वाह्न से दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित है।
     
तत्पश्चात 12:30 बजे अपराह्न में दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में उद्यमी सम्मेलन के तहत मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों के साथ संवाद करेंगे। तदोपरांत माननीय मंत्री द्वारा अशोक पेपर मिल का निरीक्षण किया जाएगा।