*नियोजन मेला में मिलेगा रोजगार*
दरभंगा, 19 मई 2022 :- सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा आशीष आनंद द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण लंबे अंतराल के बाद इस बेरोजगारी की उत्पन्न आपाधापी में पुनः इस वित्तीय वर्ष 2022-23 से बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, पटना के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के माध्यम से दिनांक 25, 26 मई 2022 को सरकारी आईटीआई कैम्पस, राम नगर लहेरियासराय दरभंगा के परिसर में 10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें सभी प्रकार के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार/ प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस नियोजन मेला में स्थानीय नियोजका के साथ-साथ जिले/ राज्य के बाहर के नियोजका को भी रोजगार देने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
जिसमें कृष्णा ऑटोमोबाइल दरभंगा, राज कृष्णा मोटर्स दरभंगा, भी मार्ट दरभंगा, बाजार कोलकाता दरभंगा, महिंद्रा मोटर्स दरभंगा, एसबीआई लाइफ दरभंगा, आदित्य केपिटल दरभंगा, भारत फाइनेंस दरभंगा, जिला उद्योग केंद्र दरभंगा, आरसेटी दरभंगा, लीड बैंक दरभंगा, मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा, मधुबनी/मुजफ्फरपुर, नवभारत फर्टिलाइजर्स मुजफ्फरपुर, शिव शक्ति बायोटोकोलॉजी मुजफ्फरपुर, उन्नत बायोटोकोलॉजी पटना, शाम सेक्युरिटी पटना, आई सी आई सी आई पटना एवं वेलस्पून प्राइवेट इंडिया लिमिटेड, गुजरात सहित अन्य गणमान्य कंपनियां शामिल होने जा रही है।
इस रोजगार मेले का उद्घाटन श्री जीवेश कुमार माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, पटना के कर कमलों द्वारा होने जा रहा है। जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, मेयर एवं उप मेयर इत्यादि सहित स्थानीय प्रशासन के उच्च अधिकारी शिरकत करेंगे।
नियोजन मेला के माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार के लिए लाभान्वित होंगे। नियोजन मेला में भाग लेने हेतु सभी अभ्यर्थी अपना अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा अवश्य लाएंगे। नियोजन मेला में प्रवेश निःशुल्क है विभाग केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में हैं नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार हैं।