संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक।

#MNN@24X7 लहेरियासराय,(दरभंगा) मोदी सरकार के कारपोरेट परस्त और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 जनवरी 2024, गणतंत्र दिवस पर पोलो मैदान से संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक विराट टैक्टर मार्च निकाला जाएगा. उक्त निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा की दरभंगा जिला इकाई की गुदरी बाजार लहेरियासराय में स्थित दरभंगा किसान काउंसिल के जिला कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा के शिवन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक से लिया गया।

बैठक से 10-20 जनवरी को दरभंगा के विभिन्न गांवों में किसान जागरण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया जिसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी करने, , बिहार में एपीएमसी एक्ट की पुर्नबहाली, बिजली कानून2020 की वापसी, लखीमपुर खीरी में किसानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की साज़िश रचने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी एवं जेल, भूमि सर्वे में चल रही लूट पर रोक, गरीबों पर बिजली विभाग की मनमानी पर रोक, बैंकों द्वारा किसानों के कर्जों की माफी व जबरिया वसूली पर रोक, बंद पड़े चीनी मिल, अशोक पेपर मिल चालू करने, जल जमाव के निदान, सभी राजकीय नलकूप चालू करने आदि मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जायेंगे बैठक से धान का समर्थन मूल्य कम से कम3500 (पैंतीस सौ रुपया) करने और युद्धस्तर पर सरकारी धान खरीद करने की मांग किया गया।

बैठक में बिहार राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार, राज्य पार्षद शिवन यादव, अखिल भारतीय किसान सभा (जमाल रोड़) के जिला सचिव रामसागर पासवान, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला प्रभारी शंभू प्रसाद सिंह, रामएकबाल यादव, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान संगठन के जिला संयोजक शत्रुघ्न प्रसाद, किसान सभा के अहमद अली तमन्ने,रामरतन साह आदि शामिल थे।