दरभंगा ।दिनांक 28 एवं 29 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन विहार लोकल वाॅडिज इम्प्लाइज फेडरेशन, पटना के आह्वान पर दरभंगा नगर निगम कर्मचारी संघ, दरभंगा ने 28 एवं 29 मार्च को नैतिक समर्थन करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है क्षेत्रिय मंत्री सह दरभंगा नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री पप्पू कुमार महतो ने मिडिया से प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार ने संविदा एवं दैनिक कर्मियों के साथ विश्वासघात किया है। न्यायालय को छह सप्ताह का समय देकर। अभी तक कोई ठोस निर्णय या हलफनामा न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया है। जिससे राज्य भर के निकाय कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हैं। सरकार समान कार्य के समान वेतन लागु नहीं कर रही हैं। एवं संस्थाओं को निजीकरण कर पूंजीपतियों के हाथों मजदूरों/कर्मचारीयों का शोषण किया जा रहा है। जहां श्रम-संसाधन कानुनों कि धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी सभी मुद्दों को लेकर दिनांक 28 एवं 29 मार्च को दो दिवसीय धरना निगम कर्मी करेंगे।