नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 हेतु नगर निगम, दरभंगा, नगर परिषद्, बेनीपुर एवं नगर पंचायत भरवाड़ा, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान पूर्वी तथा बहेड़ी के लिए 26 जुलाई को किया गया मतदान केन्द्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन।

31 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक होगा प्रकाशन अवधि में प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन एवं तद्नुसार प्रारूप सूची में संशोधन।

दरभंगा, 27 जुलाई 2022 :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के निमित्त मतदान केन्द्र की स्थापना के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश संसूचित किया गया है।
  
उन्होंने कहा कि साथ ही प्रथम चरण में दरभंगा जिला के नगर निगम, दरभंगा, नगर परिषद्, बेनीपुर तथा नगर पंचायत, भरवाड़ा, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं बहेड़ी में मतदान केन्द्र की स्थापना एवं मतदाताओं का उससे संबंधन कार्यक्रम निम्न प्रकार से निर्धारित किया गया है :-
  
उन्होंने कहा कि 09 जुलाई से 24 जुलाई तक मतदान केन्द्रों के स्थान का चिन्हितीकरण, भौतिक सत्यापन एवं मतदान केन्द्रों के नाम के साथ मतदाताओं के संबधन का सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि किया गया।
  
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 26 जुलाई 2022 को मतदान केन्द्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। वहीं 26 जुलाई से 08 अगस्त तक मतदान केन्द्रों की दावा/आपत्ति प्राप्ति की जाएगी तथा 31 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक प्रकाशन अवधि में प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन एवं तद्नुसार प्रारूप सूची में संशोधन किया जाएगा।
  
उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रपत्र-ए (मतदान केन्द्र की सूची) पर आयोग का अनुमोदन होगा। इसके साथ ही 29 अगस्त 2022 को मतदान केन्द्र के अनुमोदित सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि आयोग के पत्र की कंडिका – 04 एवं 05 में मतदान केन्द्र की स्थापना के संबंध में विस्तृत निर्देश दिया गया है एवं पत्र की कंडिका – 06 में मतदान केन्द्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन, दावा/आपत्ति प्राप्त किये जाने एवं उसके निष्पादन तथा कंडिका – 07 में अंतिम रूप से मतदान केन्द्रों की सूची तैयार करने के संबंध में उल्लेख किया गया है।
  
पत्र की कंडिका 06 (iv), (ख) एवं (घ) में दिये गये निर्देश के आलोक में मतदान केन्द्रों की सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरान्त दावा/आपत्ति प्राप्त करने एवं दावा/आपत्ति के निष्पादन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है :-
 
दरभंगा नगर निगम, दरभंगा के वार्ड नम्बर – 01 से 40 एवं वार्ड नम्बर – 42 हेतु विजय कुमार सौरव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर को दावा/आपत्ति प्र्राप्त करने हेतु नामित किया गया है, इसके साथ ही वार्ड नम्बर – 41 एवं 43 से 48 हेतु अलख निरंजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहादुरपुर को तथा प्राप्त दावा/आपत्ति का निष्पादन हेतु उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस को नामित किया गया है।
 
वहीं नगर पंचायत, हायाघाट के वार्ड नम्बर – 01 से 17 तक के लिए रागिनी साहू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हायाघाट को दावा/आपत्ति प्र्राप्त करने हेतु तथा गणेश कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दरभंगा को प्राप्त दावा/आपत्ति का निष्पादन हेतु नामित किया गया है।
 
नगर पंचायत, बहेड़ी के वार्ड नम्बर – 01 से 15 तक के लिए गंगा सागर सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहेड़ी को दावा/आपत्ति प्र्राप्त करने हेतु सत्यम सहायक, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को को प्राप्त दावा/आपत्ति का निष्पादन हेतु नामित किया गया है।
 
नगर पंचायत, भरवाड़ा के वार्ड नम्बर – 01 से 10 तक के लिए राजीव रंजन कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सिंहवाड़ा को दावा/आपत्ति प्र्राप्त करने हेतु तथा अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को प्राप्त दावा/आपत्ति का निष्पादन हेतु नामित किया गया है।
 
नगर परिषद्, बेनीपुर के वार्ड नम्बर – 01 से 15 तक के लिए अमोल मिश्र, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेनीपुर को तथा नम्बर – 16 से 29 तक के लिए भुवनेश्वर झा, अंचलाधिकारी, बेनीपुर को दावा/आपत्ति प्र्राप्त करने हेतु तथा शम्भू नाथ झा, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर को प्राप्त दावा/आपत्ति का निष्पादन हेतु नामित किया गया है।

नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के वार्ड नम्बर – 01 से 13 तक के लिए किशोर कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुशेश्वरस्थान को दावा/आपत्ति प्र्राप्त करने हेतु तथा संजीव कुमार कापर, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल को प्राप्त दावा/आपत्ति का निष्पादन हेतु नामित किया गया है।
 
उन्होंने सभी प्राधिकृत पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में मतदान केन्द्र के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का विधिवत् निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा को प्रेषित करेंगे।