ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान सप्ताह मनाने के क्रम में आज दिनांक 24.02.2022 को स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग द्वारा एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया l मुख्य वक्ता इसी विभाग के अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्रा का व्याख्यान हुआ I सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम की रुप -रेखा निर्देशित करने के लिए माननीय कुलपति, माननीयI प्रतिकुलपति, विज्ञान संकाय अध्यक्ष एवं कुलसचिव महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। ऑनलाइन मॉड में जुड़े हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत तथा आज के विषय ” Four Interactions” से परिचय कराया।

प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक सी • भी • रमण की चर्चा की और 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाये जाने के औचित्य पर प्रकाश डाला। प्रो0 मिश्रा ने इलेक्ट्रान की खोज से लेकर परमाणु के स्थायित्व के कारणों की विस्तृत एवं सहज व्याख्या की। उन्होंने बहुत सरलता से पदार्थ और ऊर्जा के संबंधों का,विभिन्न प्रकार के बलों एवं उनके प्रभावों का, मूल कणों के गुणों का तथा विभिन्न आधारभूत भौतिक समीकरणों की चर्चा की।
प्रति कुलपति प्रो डाॅली सिन्हा द्वारा शिक्षकों से य़ह आग्रह किया गया कि अपनी मातृभाषा में भौतिकी के कम से कम एक पुस्तक लिखने का प्रयास करें और विज्ञान को समाज के प्रति उत्तरदायी बनाएँ।
धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। संचालन विभागीय शिक्षिका पूजा अग्रवाल के द्वारा एवं तकनीकी सहयोग डॉक्टर दीपक कुमार के द्वारा किया गया।