शहर में शहरी गरीबों को संगठित करने पर जोर दिया जायेगा।
नगर निगम चुनाव में पार्टी मेयर डिप्टी मेयर सहीत वार्ड पार्षद का चुनाव भी मजबूती से लड़ा जायेगा।

महानगर कार्यालय मिर्जापुर 26 जून 2022 I

दरभंगा दिनांक : -26 जून 2022 को मिर्जापुर स्थित महानगर कार्यालय में महानगर इकाई कि बैठक साथी योगेन्द्र राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में तय हुआ कि(माले) महानगर इकाई का 9 वाँ सम्मेलन वार्ड न0 -9 में स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा ।

सम्मेलन में बहस का मुख्य एजेंडा रहेगा महानगर के सभी वार्डों में पार्टी का विस्तार , दरभंगा शहर में बड़ी संख्या में गरीब परिवार है उन्हें शहरी गरीब मध्यम मोर्चा के बैनर तले संगठित करना, रिक्सा – ठेला चालकों को संगठित करना, फुट – फाथ का स्थाई निर्माण , शहर को एक व्यवस्थित शहर के निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के लिए संघर्ष करना, शहर में जगह – जगह पेसाब व शौंचालय का निर्माण कराना व सफाई इत्यादि।

बैठक को संबोधित करते हुए नगर सचिव शादीक भारती ने कहा कोरोना काल के कारण नगर सम्मेलन तय समय से लेट हो रहा है । दरभंगा शहर नगर पालिका से निगम बन गया तरह तरह का भारी भरकम टैक्स लगाया जा रहा है और सुविधा के नाम कुछ भी नहीं मुहैय्या कराई गई है चारों तरफ गंदी नाली का पानी बजबजाता रहता है कुड़ें कचरे का अम्बार लगा रहता है। नगर सम्मेलन में इस पर विशेष चर्चा होगी ।

जिला स्थाई कमिटी के सदस्य भूषण मंडल ने कहा कि आज पूरे देश को अंजानी अबांनी के हवाले किया जा रहा है और तो और देश की सुरक्षा से खेलवाड़ किया जा रहा है चार साल के लिए नौजवाने को सेना में भर्ती किया जा रहा है चार साल के बाद इन सेना प्रशिक्षित नौजवानों को मामूली मजदूरी पर कार्पोरेटरों के हवालों कर दिया जायेगा । उन्होने पार्टी कतारों से अपील किया कि सम्मेलन को सफल बनाने में तन – मन – धन से लग जायें।

सम्मेलन में रंजन सिंह, साधना सिंह, विजय महासेठ, कामेश्वर पासवान, सोनू यादव, राजा पासवान , विनोद भारती, प्रींस कुमार, मुन्ना सिंह, मो0 वाहीद, दिनेश मंडल आदी नेता शामिल हुए।