उजियार पुर दिनांक:-25, 02, 2022
===================================
भाकपा माले चैता दक्षिणी शाखा के तत्वावधान में आज चैता सुन्डी चौक पर जिला सहकारिता पदाधिकारी का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा चान्दनी चौरसिया की अध्यक्षता में किया गया है। आन्दोलनकारी पैक्सो में व्यापक पैमाने पर धान की फर्जी खरीदारीमें लाखों रूपये अपने माता-पिता, भाई भतिजा, पत्नी भावी के नाम पर अवैध और अनियमिततापूर्वक निकासी कर जहाँ वास्तविक किसानों के साथ धोखाधड़ी किया है वहीं अपना जेब भरने का काम किया है।धान का सरकारी दर 1980 रूपये प्रति क्विंटल के दर से पैक्स अध्यक्षों को किसानों से धान की खरीदारी करनी थी किन्तु अध्यक्षों ने किसानों से धान की खरीदारी की ही नहीं। पैक्स अध्यक्ष सिर्फ फर्जी तरीके से रजिस्टर मेनटेन कर अपने परिवारजनो के नाम पर हजारों क्विंटल धान की फर्जी खरीदारी दिखा कर लाखों रूपये का घोटाला किया है। इस फर्जीवारे में बी सी ओ एवं डी सी ओ भी शामिल हैं।भाकपा माले नेता दिलीप कुमार राय ने जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से मांग किया है कि जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई किया जाय अन्यथा भाकपा माले 15 मार्च से चरणबद्ध आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि उजियार पुर प्रखंड में सबसे बड़ा लूटेरा और भ्रष्ट पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव पाण्डेय, पन्कज कुमार, आनंद बर्धन सिंह साबित हुआ है।
इस अवसर पर हुए प्रतिरोध सभा को दिलीप कुमार राय के आलावे अजब लाल राय, बिमल कुमार दास, बलराम सहनी, पन्कज सहनी, भोला राय, मनटून दास, सोने लाल दास, राम बाबू राय, विमल राय, श्रवण रजक, शिवजी सदा, हरिश्चन्द्र सदा, मनिक लाल राय, कुवँर सदा, राम चन्द्र राय, सागर राय, बालेश्वर दास, बालेश्वर राय, सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।
25 Feb 2022