सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी स्थापना दिवस समारोह में होंगे पुरस्कृत।
#MNN@24X7 दरभंगा, सीएम साइंस कॉलेज की स्थापना के 85वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार 06 मई को महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उसी दिन शाम में महाविद्यालय के कामेश्वर भवन में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। बृहस्पतिवार को प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रतियोगिता आयोजन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धा के लिए अलग-अलग प्रभारी एवं समन्वय समिति का गठन किया गया है। इसमें क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रसायनशास्त्र विभाग में किया जाएगा, जिसके आयोजन के लिए डॉ खालिद अनवर, डॉ निधि झा, डॉ नेहा शिवहरे, डॉ पांशु प्रतीक एवं डॉ फहीमुल हसन की पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है।
इसी तरह कामेश्वर भवन में होने वाले कविता, कहानी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए डॉ दिनेश प्रसाद साह, डॉ सत्येन्द्र कुमार झा, डॉ आर्यिका पॉल एवं डॉ युगेश्वर साह की चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसी दिन महाविद्यालय भौतिकी विभाग में मेंटल मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके आयोजन की कमान डॉ अभिषेक शेखर, डॉ अभय सिंह, डॉ अवध बिहारी यादव एवं डॉ प्रणव कुमार चौधरी को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि रंगोली एवं मेंहदी कला प्रतियोगिता परीक्षा भवन के पहले तल पर आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए डॉ पूजा अग्रहरि, डॉ सुषमा रानी एवं डॉ विनीता सिंह की तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। जबकि स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की कमान डॉ सत्येन्द्र कुमार झा, डॉ अजय कुमार ठाकुर, डॉ रश्मि रेखा, डॉ रवि रंजन, डॉ स्वर्णा श्रिया एवं डॉ आशुतोष कुमार सिंह की छह सदस्यीय समिति को सौंपी गई है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें डॉ उमेश कुमार दास, डॉ आरती कुमारी, डॉ सतीश चंद्र झा, सुजीत कुमार चौधरी, डॉ विश्व दीपक त्रिपाठी, कृष्ण कुमार चौधरी, शिवशंकर झा, प्रवीण कुमार झा एवं चेतकर झा को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 4 मई निर्धारित की गई थी। इसमें क्विज में 52, कविता, कहानी एवं निबंध लेखन सहित वाद-विवाद प्रतियोगिता में 45, मेंटल मैथेमेटिक्स में 40, रंगोली में 12, मेंहदी कला में 10 और सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 25 छात्र-छात्राओं से प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं।
स्थापना दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशिनाथ झा करेंगे। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ डॉली सिन्हा होंगी। जबकि विशिष्ट वक्ता के रूप में स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष डॉ लाल मोहन झा एवं पूर्व कुलसचिव डॉ नरेश कुमार झा उपस्थित रहेंगे।संध्या कालीन सत्र में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के समापन मे संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ समीर कुमार वर्मा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद, बेनीपुर के विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी एवं दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा सहित विश्वविद्यालय के अनेक आला अधिकारियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी दिन प्रातः कालीन सत्र में स्नातकोत्तर पहले सत्र 2022-24 में नामांकित छात्र-छात्राओं का इंडक्शन क्लास भी आयोजित किया जाएगा। इसमें पीजी भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह नवागंतुक छात्रों को पाठ्यक्रम की रूपरेखा की विस्तार से चर्चा करने के साथ ही छात्रों के सवालों की गुत्थियां सुलझाएंगे।