*सभी शिक्षक जुलाई 2022 से मई 2023 तक अगले 11 माह तक रहेंगे कार्यरत*

दरभंगा, दिनांक 30 जून, 2022 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश से कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद द्वारा कुल 354 अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण हेतु आज अधिसूचना जारी किया गया, जिसके अनुसार ये अतिथि शिक्षक विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों में 1 जुलाई से योगदान कर अगले 31 मई, 2023 के बीच अधिकतम कुल 11 माह तक कार्यरत रहेंगे।

कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने सेवा नवीनीकृत शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनसे बेहतरीन शैक्षणिक एवं शोध कार्यों की अपेक्षा की।

कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने कहा कि सभी अतिथि शिक्षक अपने- अपने स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों के पठन-पाठन के साथ ही परीक्षा व अन्य कार्यों के साथ ही नैक कार्य में भी भरपूर सहयोग करेंगे, ताकि महाविद्यालय में नई कार्य- संस्कृति बन सके।

ऐसा करना इन शिक्षकों के भी हित में है, क्योंकि अगले वर्ष पुनः इनके इन्हीं कार्यों के आधार पर सेवा नवीनीकरण हो सकेगा। ये शिक्षक प्रायः युवा हैं, जिनकी शैक्षणिक व अन्य सभी क्षमताओं का लाभ छात्र- छात्राओं व पदस्थापित महाविद्यालयों के साथ ही विश्वविद्यालय को भी मिल सके।