#MNN@24X7 दरभंगा, 02 जून, जिलाधिकारी दरभंगा के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई।
     
बैठक में जिला जल स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक प्रशांत कुमार द्वारा बताया गया कि 152 ग्राम पंचायत में एस.एल.डब्ल्यू.एम. (ठोस तरल कचरा प्रबंधन) के लिए प्रखंडों से सभी चिन्हित 152 ग्राम पंचायतों की डीपीआर प्राप्त हो गया है।
     
समिति द्वारा अनुमोदित करते हुए तुरंत काम कराने का निर्देश दिया गया।
     
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा किए जाने वाले खरीददारी को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर एक निगरानी एवं अनुश्रवण समिति उसके लिए गठित की जाती है, जो यह देखेंगे कि किसी पंचायत के सामग्री क्रय करने पर अन्य पंचायतों की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक का विचलन तो नहीं है।
     
साथ ही दर के अनुरूप सामग्री की गुणवत्ता है या नहीं, इसी प्रकार प्रखंडों के लिए जिला स्तर पर निगरानी एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया।
     
जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत स्वच्छता पर्यवेक्षक/स्वच्छता कर्मी का चयन किया जाना है।   जिलाधिकारी ने चयन मार्गदर्शिका के अनुसार करवाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक/स्वच्छता कर्मी का चयन किया मार्गदर्शिका के अनुसार किया गया है या नहीं, इसकी जाँच भी जिला स्तरीय कमेटी करेगी। जाँच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर ही चयनित स्वच्छता पर्यवेक्षकों/स्वच्छता कर्मियों का भुगतान किया जायेगा।
     
AIP(वार्षिक क्रियान्वयन योजना) 2023-24 के अंतर्गत आई.ई.सी. के अंतर्गत प्रचार-प्रसार करवाने एवं एसएलडब्ल्यूएम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए इसे अच्छी तरह करवाने के निर्देश दिए गए।
     
गोबारधन योजना के अंतर्गत राज्य स्तर से चयनित एजेंसी द्वारा प्रस्तुत डीपीआर के संबंध में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी की अध्यक्षता में कमिटि गठित करते हुए निर्माण किये जानेवाले स्ट्रक्चर का डीपीआर भूकंप रोधी है या नहीं इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए।
     
जिला जल स्वच्छता समिति के कार्यालय हेतु सामग्री कार्य करने हेतु समिति द्वारा सहमति प्रदान की गई
     
बैठक में नगर आयुक्त सह प्रभारी उप विकास आयुक्त कुमार गौरव, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक राहुल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय,डी पी एम जीविका ऋचा गार्गी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।