शून्य उपलब्धि वाले बीएलओ प्रेक्षागृह में तलब।

#MNN@24X7 दरभंगा, 22 नवम्बर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा दरभंगा जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार दिनांक – 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची पुनरीक्षण क्रम में 18-19 आयुवर्ग में न्यूनतम 20 मतदाता प्रति मतदान केन्द्र पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है। 
    
उन्होंने जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 18-19 आयुवर्ग में पंजीकरण हेतु लगातार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किये जाये।
      
साथ ही 23 नवम्बर 2023 (वृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे में 18-19 आयुवर्ग में शून्य पंजीकरण वाले बी.एल.ओ. के साथ लहेरियासराय स्थित जिला प्रेक्षागृह में उपस्थित होना सुनिश्चित किया जाए।