#MNN@24X7 दरभंगा, वरीय पुलिस अधीक्षक , दरभंगा के दिशा निर्देशन में मध्य निषेध को प्रभावी बनाने हेतु एवं आगामी लोकसभा आम चुनाव -2024, ईद एवं रामनवमी को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण बिक्री भंडारण परिवहन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत कल दिनांक 08.04.2024 को दरभंगा जिला के सदर अनुमंडल के बेता थाना के थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मी महतो पे0 स्वर्गीय रामचंद्र महतो ग्राम शाहगंज थाना बेता जिला दरभंगा अपने घर में अवैध शराब का निर्माण भंडारण किए हुए हैं और बिक्री करते हैं।

इस सूचना के आधार पर लक्ष्मी महतो के घर छापेमारी किया गया तो छापेमारी के क्रम में 180 ml का 110 बोतल(फ्रूटी) ऑफिसर चॉइस कुल 19.800 लीटर विदेशी शराब के साथ लक्ष्मी महतो पे0 स्वर्गीय रामचंद्र महतो ग्राम शाहगंज थाना बेता जिला दरभंगा को गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।