तमाम औभरलोडेड ट्रांसफार्मर के पास अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाये- आसिफ होदा।

कवर्ड वायर, हैंडल, स्वीच लगाकर प्रतिदिन 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो- मो० एजाज।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 2 जुलाई, 5 दिनों से जला अस्पताल चौक का ट्रांसफार्मर अविलंब बदलने समेत ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड के तमाम जले एवं खराब ट्रांसफार्मर बदलने, औभरलोडेड ट्रांसफार्मर के जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, जर्जर तार, पोल, स्वीच, हैंडल आदि बदलकर प्रतिदिन 22 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने आदि मांग को लेकर मंगलवार को इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर अस्पताल चौक पर ऊर्जा मंत्री का पूतला फूंका।
इससे पूर्व जले ट्रांसफार्मर एवं विधुत अनापूर्ति से आक्रोशित इनौस कार्यकर्ताओं ने झंड़े, बैनर लेकर अस्पताल चौक से नारे लगाते हुए जुलूस निकाला जो बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने की। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि 5 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। भीषण गर्मी में पंखे, कुलर बंद है, जलापूर्ति बाधित है। लगातार फेज उड़ने, तार टूटने, खराब हैंडल, स्वीच, ब्रेकर आदि के कारण उपर से मिले बिजली का भी आपूर्ति नीचे तक ठीक से नहीं हो पाता है।
सभा को भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिजली को निजी हाथों में सौंपने के बाद भी आशातीत सुधार नहीं हो पाया। विधुत विभाग सिर्फ पैसा वसूली करने वाला विभाग बनकर रह गया है। माले नेता ने कहा कि जनता प्रीपेड मीटर का विरोध कर रही है। विभाग प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मो० एजाज ने कहा कि दो दिनों में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो 5 जुलाई को उपभोक्ता सड़क जाम आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। अंत में ऊर्जा मंत्री का पूतला फूंककर विरोध प्रकट किया गया। मौके पर मो० चांद, रौकी खान, विजय कुमार, मो० ज़ुबैर, मो० तौसिफ, मो० फूलबाबू, मो० राजा, मो० परवेज एकवाल, मो० सरफराज, मो० तौसिफ एकबाल, मो० मुन्ना, विरजू कुमार, आलोक कुमार, मो० मुजफ्फर, राजू कुमार आदि मौजूद थे।