#MNN@24X7 दरभंगा, सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा द्वारा बताया गया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश दरभंगा के कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीयों (न्यूनतम मजदूरी) के आधार पर कुल 10 पदों पर अनुबंध के आधार पर साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति किया जाना है।
अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा में पूर्व से निबंधित अभ्यर्थी अथवा वैसे अभ्यर्थी जिनका निबंधन नहीं हुआ है वे आवेदन भेजने की अंतिम तिथि से पूर्व निबंधन कराकर नियोजनालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उक्त बहाली हेतु शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास, शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
अभ्यर्थी को किसी भी आपराधिक मुकदमा में दोषी नहीं ठहराया गया हो, साथ ही किसी भी सेवा से बर्खास्त नहीं किया गया हो।अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष (01.09.2024 को) होना चाहिए।
अभ्यर्थी जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं,वे निम्नलिखित प्रमाण पत्र/ दस्तावेज को संलग्न कर अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं। शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 05 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, स्वघोषणा पत्र (किसी भी प्रकार के आपराधिक मुकदमा में दोषी न होने एवं सेवा से बर्खास्त न किए जाने के संबंध में)।
आवेदन सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के कार्यालय 28 सितंबर 2024 तक कर सकते हैं। आवेदन करना पूर्णत: नि:शुल्क है, 50 अभ्यर्थियों के आवेदन ही भेजे जाएंगे। नियोजनालय में निबंधन की तिथि के अनुसार वरीयता दी जाएगी।