#MNN@24X7 दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व के कार्यों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
 
बैठक में इम्यूनाइजेशन,बीसीजी टीका,पेंटा, एमआर, ड्रॉप आउट,आर आई एंटीजन कवरेज,आरआईयू सेशन कवरेज, एचएमआईएस,एएनसी एल्बेंडाजोल टेबलेट, 180 आईएफए टैबलेट, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, आदि सभी बिंदुओं पर सभी संबंधित पदाधिकारी से फीडबैक लिए।

अपर समाहर्ता ने सभी स्वास्थ्य इंडिकेटर में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया।

उन्होंने डाटा वैलिडेशन कमिटी की बैठक जहां-जहां नहीं हुई है,हर महीने बैठक कराने के निर्देश दिए।
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 233 प्रकार की दवा रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। साथ ही जहाँ दवा कि उपलब्धता कम है तीन दिनों के अंदर जिला मुख्यालय से दवा उठाव कर ले। उन्होंने सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर को कम से कम 100 प्रकार की दवा रखने का निर्देश दिए।

सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 15 दिनों पर दवा स्टोर कीपर के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

हर माह में 15 तारीख को एक बार एनीमिया हेतु कैंप कराने का निर्देश दिया गया, साथ ही एनीमिया जाँच करने के भी निर्देश दिया गया एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने आशा के माध्यम से एनीमिया कि दवा वितरण करवाने के निर्देश दिया गया।
 
बैठक में सिविल सर्जन अरुण कुमार,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा,जिला स्वास्थ्य प्रबंधक श्लेश चन्द्र, एनसीडीओ सत्येंद्र कुमार, यूनिसेफ के एस.एम.सी. के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।