दरभंगा। आर्किटेक्चर,इंटीरियर एवं कंस्ट्रक्शन की दुनिया में एक नया धमाका । कम लागत पर अधिकाधिक संतुष्टि की गारंटी होगा हमारा मूलमंत्र । मिथिला के लिए बिल्कुल नई पहल । उक्त बातें समस्त भारतवर्ष में पहले से ही अपनी चार शाखाओं द्वारा 100 से भी अधिक उच्चस्तरीय मानकों के अनुरूप भवनों का निर्माण कर चुकी कंपनी THE RAJBHAWAN के सी.एम.डी रोहित कुमार राय ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं । आगे श्री राय ने मिथिला की उर्वरा धरती को प्रणाम करते हुए THE RAJBHAWAN की इस शाखा को इस क्षेत्र के सभी नागरिकों का आशीर्वाद सतत मिलते रहने का विश्वास जताया । उन्होंने जोर दे कर कहा कि चूंकि मैं मिथिला की मिट्टी का लाल हूं अतः मेरी इस कंपनी के द्वारा मिथिलावासियों के लिए विशेष सुविधा का प्रावधान है। मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा के भी.आई.पी रोड में सड़क के बिल्कुल किनारे होने वाले इस शाखा कार्यालय के प्रारंभ किए जाने पर क्षेत्र अपार हर्ष का माहौल व्याप्त है । लोग कई प्रकार के नई चीजें देखने को उत्सुक है । आगे उन्होंने इस कंपनी की शाखा दरभंगा लाने का श्रेय अनिल चौधरी को देते हुए भविष्य में भी उनसे अपेक्षित सहयोग की आशा की। मौके पर अनिल चौधरी ने THE RAJBHAWAN को दरभंगा के लिए ही नहीं अपितु समस्त प्रमंडल के लिए महत्वपूर्ण बताया। मौके पर राज्य परामर्शी सदस्य उज्जवल कुमार ने कहा कि इस कंपनी के यहां आने से आसपास के युवकों के लिए रोजगार की संभावना में निश्चित रूप से वृद्धि होगी । इस ऐतिहासिक उदघाटन समारोह में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद सहनावज हुसैन,शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी,जल संसाधन मंत्री संजय झा,श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा,समाजकल्याण मंत्री मदन साहनी,कला संस्कृति मंत्री डा. आलोक रंजन झा, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा.मदन मोहन झा,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सहजानंद प्रसाद सिंह सहित दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर के माननीय सांसद तथा सबद्ध क्षेत्रों विधायक एवं विधान पार्षद इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे । मौके पर कंपनी के जी.एम सुमित कुमार मौजूद रहे । विदित हो कि 30अप्रैल को होने वाले उदघाटन में बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर,सारे गामा पा के फेम प्रीतम आचार्या,गायिका रंजना झा,शंख वादक बिपिन मिश्रा,ओडिशी डांस के जय प्रकाश पाठक समारोह के केंद्र होंगे।
29 Apr 2022