जिले में अवैध हथियार रखने वाले बदमाश आए दिन किसी -न-किसी प्रकार दिख जाते है।
30 अप्रैल 2022 दरभंगा। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खाँ ने कहा कि दरभंगा पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें दे रही है संरक्षण।
भालपट्टी ओपी अंतर्गत नैनाघाट में एक शादी समारोह में खुलेआम असलाहा का प्रयोग करते युवक को विडियो में देखा जा सकता है।बताया जाता है कि 17 फरवरी को शादी के मौके पर डीजे का आयोजन किया गया था जिसमें डांस करते हुए एक युवक खुलेआम दोनों हाथों में (दूल्हे का छोटा भाई रकीब अहमद खाँ) असलहा लहराते हुए पुलिस एवं सरकार को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहा है। जब भालपट्टी ओपी अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने वायरल वीडियो की जांच की जांच तो जाचं में पता चला कि नैना घाट निवासी रकीब अहमद खाँ,पिता शमीम अहमद खाँ निवासी नैनाघाट का ये वीडीयो है। जो 17 मार्च को कई चैनलों पर चला था। जिसमें न्यूज़ 18 बिहार झारखंड,कशिश न्यूज़, सुदर्शन न्यूज़ आदि पर खबर चलने के बाद ओपी अध्यक्ष ने सत्यापन भी किया और जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इससे अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।