नई शिक्षा नीति 2020 छात्र विरोधी–मो0फरमान
महँगी शिक्षा व्यवस्था से वन्चित हो रहे हैं गरीबों के छात्र-सुमन सौरभ
आइसा aisa छात्र सन्गठन का बैठक उच्च विद्यालय अन्गार घाट में पिन्टू यादव की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव मो0 फरमान, प्रखंड अध्यक्ष सुमन सौरभ के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव मो फरमान ने कहा कि केंद्र की सरकार नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से विद्यालयों और महाविद्यालयों को समाप्त कर आॅन लाइन शिक्षा व्यवस्था लाना चाह रही है जो लाॅन माॅडल होगी। छात्रों को छात्रावास, उच्च शिक्षा अनुदान, कक्षा भवन, प्रयोगशाला सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से वन्चित कर दिया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुमन सौरभ ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 एक ऐसा दस्तावेज तैयार किया गया है कि जिससे छात्रों को मिलने वाले आरक्षण को ही खत्म कर देगा और लाखों छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वन्चित कर दिया जायेगा।
छात्रों की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा नई शिक्षा नीति शिक्षा समवर्ती सूची में है ,राज्य और केंद्र सरकार दोनों के अधिन हैं फिर भी नई शिक्षा नीति तानाशाही पर निर्भर है सहयोग पर नहीं। नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने से गुणवत्ता पूर्ण और सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर देगी । यह शिक्षा नीति उच्च एवं निम्न वर्गों को त्वरित रूप से शिक्षा प्राप्ति से बाहर करने वाली राष्ट्रीय नीति भाजपा आर एस एस की है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र नेता गन्गा प्रसाद पासवान ने छात्रों से बङा और मजबूत छात्र सन्गठन का निर्माण कर न सिर्फ शिक्षा नीति का विरोधात्मक कार्रवाई करने का आह्वान किया बल्कि छात्रों को सन्गठित होने की अपील भी की।
अन्त में 07 सदस्यीय सन्योजन समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक पिन्टू यादव एवं सह संयोजक रतन शर्मा चुने गए। नीतीश कुमार, मो चाँद, पप्पू कुमार, मो लालङे खान,मो अरबाज सदस्य चुने गए हैं। छात्र-छात्राओं के बीच सघन सदस्यता अभियान चलाने और जल्द सम्मेलन आयोजित कर अन्गार घाट आइसा का इकाई गठन करने का निर्णय लिया गया है।