समस्तीपुर। दिनांक-02 मई 2022 को महात्मा फूलें समता परिषद् के बैनर तले विद्वान अधिवक्ता समस्तीपुर एवं समाज सेवी स्व0 राम भरोसे प्रसाद जी का प्रथम पुण्य तिथि काशीपुर वार्ड संख्या-07 में जिला संयोजक अनंत कुशवाहा के अध्यक्षता में मनाय गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर वरिष्ठ समाज सेवी दुर्गेश राय,कौशल प्रसाद सिंह के दोआरा किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि स्व0 राम भरोसा प्रसाद बच्चपन से ही प्रतिभा के धनी थे। ग्रामीण परिवेश में पल बढ़ कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर वकालत पेशा को चुना और हमेशा गरीबों,सोंशीत,पिरीतों,बंचितो के न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। हमेशा लोगों को उचित कानुनी सलाह देने के लिए सदैव तत्पर रहें। उनके जाने से न्याय जगत की अपूर्णीय क्षति हैं।
इस समारोह में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव,विनोद कुमार राय,डॉ0 जयंत कुमार, डॉ0 संतोष यादव, डॉ0 धीरज कुमार,रामकरण चौधरी,मोहन सिंह,गीता कुमारी,गजेंद्र सिंह,राजेन्द्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता,रामप्रित पासवान,रंजीत कुमार,आदित्य कुमार ठाकुर,राकेश ठाकुर,मनोज कुमार,मनोज मेहता,संजीत कुशवाहा,मुकेश कुमार,अवधेश कुमार,देववरत कुशवाहा,नरेश राम,उपेन्द्र कुमार दास,राम कुमार,इन्द्रजीत कुमार,अशोक कुशवाहा,संजीत कुमार सिंह,रामनाथ राम,राजीव कुशवाहा,ललिता कुमारी,ब्रजदेव वर्मा,अरूण कुमार सिंह,प्रवीण सिन्हा,रामशीष यादव,एस के निराला,अशोक कुमार राय इत्यादि लोग उपस्थित थे।