छात्रों की समस्याओंको लेकर 18 मई 22 को होगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का घेराव–सुमन सौरभ
31 मई 22 को होगा जन्तर-मन्तर दिल्ली में छात्र सन्सद –मोहम्मद फरमान
22 मई 2022 को होगा अन्गार घाट उच्च विद्यालय में छात्र सम्मेलन–पिन्टू यादव
आइसा अन्गार घाट सन्योजन समिति की विस्तारित बैठक पिन्टू यादव की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव मो फरमान एवं प्रखंड अध्यक्ष सुमन सौरभ के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
बैठक में सन्गठन का विस्तार करने,सदस्यता एवं छात्र और शिक्षा विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में तय किया गया कि 18 मई को विश्व विद्यालय एवं 31 मई को दिल्ली में जन्तर मन्तर पर छात्रों की विभिन्न समस्याओं और नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ में होने वाले आन्दोलन में भाग लेने का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि काफी सन्घर्षो के बाद शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया किन्तु केंद्र की सरकार शिक्षा का निजीकरण कर इसे खत्म करने की साजिश कर रहा है। शिक्षा का बाजारीकरण कर किसान और मजदूर परिवारों से आने वाले छात्र एवं छात्राएँ शिक्षा से वन्चित हो जायेंगे।
मोहम्मद फरमान ने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा और छात्र विरोधी है इसके खिलाफ छात्रों को एकजुट होकर सन्गठित सन्घर्ष करना ही होगा। पिन्टू यादव ने कहा कि अन्गार घाट छात्रों को एकजुट करने के लिए छात्र सम्मेलन आयोजित करेंगे।
बैठक के बाद सभी छात्रों ने नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ प्रतिरोध मार्च अन्गार में निकाला जिसे सम्बोधित करते हुए सुमन सौरभ ने कहा कि नई शिक्षा नीति एक ऐसा दस्तावेज तैयार किया गया जिससे छात्र शिक्षा से वन्चित हो जायें गे।
कार्यक्रम में रतन शर्मा, मो खुर्शीद, प्रविन्द कुमार, मो मेराज, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, ईद मोहम्मद, मो इशरार, मो नजरे आलम सहित अन्य छात्रों ने भाग लिया।