दरभंगा, 09 मई 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थिब बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा अप्रैल माह में की गयी राजस्व वसूली की समीक्षा को लेकर आंतरिक संसाधन की बैठक की गयी।
  बैठक में संयुक्त वाणिज्य कर आयुक्त, दरभंगा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष के लिए अभी तक कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। अप्रैल माह में 06 करोड़ 32 लाख 24 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
  राजस्व विभाग ने बताया कि अप्रैल माह के लिए निर्धारित लक्ष्य 1163 लाख रूपये के विरूद्ध 1584.49 लाख रूपये की वसूली गयी है, जो 136 प्रतिशत् है। खनन विभाग द्वारा 05 करोड़ 84 लाख 99 हजार रूपये, मत्स्य विभाग के द्वारा 07 लाख 08 हजार रूपये, राष्ट्रीच बचत के द्वारा 08 करोड़ 20 लाख रूपये, नगर निगम, दरभंगा द्वारा 38 लाख 84 हजार रूपये, नगर परिषद्, बेनीपुर द्वारा 03 लाख 63 हजार रूपये, भू-राजस्व द्वारा 66.21 लाख रूपये, विद्युत द्वारा 16 करोड़ 66 लाख रूपये, माप-तौल विभाग द्वारा 05 लाख 08 हजार रूपये, भूमि विकास बैंक द्वारा 51 लाख 04 हजार रूपये, उद्योग विभाग द्वारा 51 हजार रूपये, नीलाम पत्र वाद से 97.27 लाख रूपये, ड्रग नियंत्रण द्वार 87 हजार रूपये एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 03 लाख 02 हजार रूपये की वसूली अप्रैल माह में की गयी है।
  जिलाधिकारी ने संयुक्त वाणिज्य कर आयुक्त को वैसे मामलें जिनमें ई-वे -बिल जो समय पूरा होने के बाद रद्द हुआ हो, उन सबों में जाँच कराने के निर्देश दिये। माप-तौल विभाग को प्रत्येक सप्ताह के गुरूवार को बाजार समिति में शिविर लगाकर तराजू एवं बाट का सत्यापन करने के निर्देश दिये।
      नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी को नीलाम पत्र के मामलें में ध्यान देने का निर्देश दिया गया। औषधि निरीक्षक को वैसे नशीली दवाएँ, जिनकी बिक्री चोरी-छिपे हो रही है, उसके संबंध में दुकानों में छापेमारी करने एवं पाये जाने पर दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई करने निर्देश दिया गया। साथ ही बेहोशी की दवा का भंडारण, भंडारण पंजी से मिलान कर जाँच करने का निर्देश दिया।
  बैठक में संयुक्त वाणिज्य कर आयुक्त देवानंद शर्मा, दरभंगा, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता गौरव शंकर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।