दरभंगा। दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीईटी 2022 के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 80 हजार से अधिक हो गई है। सीईटी 2022 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 25.04.2022 से आरंभ है।

दिनांक 09.05.2022 की शाम चार बजे तक 80312 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है। सीईटी-बी.एड. की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। इसमें अबतक प्रथम वरीयता के आधार पर केंद्रों के चयन के मामले में अभ्यर्थियों की पहली पसंद पटना शहर है। वहीं अभ्यर्थियों की पसंद के मामले में मधेपुरा शहर सबसे निचले पायदान पर है। साथ ही शिक्षा शास्त्री के लिए अब तक 371 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बी.एड. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तीव्र गति को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही कहा कि मात्र 15 दिनों में ही आवेदन करने वालों की संख्या 80 हजार से पार हो गई है। अगर, आवेदन करने वालों की रफ्तार इसी प्रकार रही तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवेदकों की संख्या काफी ज्यादा होगी। यह संख्याबल इस बात का सबूत है कि राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में सीईटी बी.एड. की टीम बेहतर कार्य कर रही है। कुलपति महोदय ने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान होने के कारण अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। टीम अभ्यर्थियों की समस्याओं का तत्काल निदान भी कर रही है।

सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं किये हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जाकर दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

इसबार मोबाइल से फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी है। किसी प्रकार की जानकारी हेतु अभ्यर्थी तत्काल नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 17.05.2022 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। 23.06.2022 (गुरुवार) को दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि है।