दरभंगा, 13 मई 2022 :- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहादुरपुर में आज मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के 34 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षणोंपरान्त सभी अभ्यर्थियों को महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, दरभंगा मो. अंजारुल हसन एवं संस्थान के निदेशक आर.एस. शर्मा के द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि अब सभी अभ्यर्थियों को स्वरोजगार/स्वउद्यम स्थापित करने के लिये उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान तथा 50 प्रतिशत ब्याज रहित ऋण होगा, जिसे आसान 84 मासिक किस्तों में विभाग को लौटना होगा।