भूमिहीनों के सर्वे करने पहुंची सीआई- आर ओ

बहादुरपुर, 18 मई 2022 भाकपा(माले) के प्रदर्शन में सीओ से वार्ता के अनुसार। गंज छिपलिया में सड़क किनारे बसे गरीबों को ज़मीन देने और उनके सवालों को समझने के लिए बहादुरपुर की आर0ओ0 नीलम कुमारी (सीआई) ने गंज छिपलिया में पहुंचकर भूमिहीनों का सर्वे किया।

ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से मिट्टी काटने की वजह से सड़क की मिट्टी धंसने से गरीबों के घर उजड़ रहे घरों का देखते हुए ठेकेदार पर दवाब बनाने की मांग गरीबों ने किया कि वहाँ की मिट्टी कटाई पर रोक लगे। साथ ही नाला के वाल तैयार हुए जगह पर सड़क और वाल के बीच खाली जगह पर मिट्टी भराने की मांग को भी मजबूती से रखा।

इस दौरान भाकपा(माले) लोकल सचिव प्रमिला देवी, रामविलास शर्मा, राजू मण्डल, डोमनी देवी आदि क़ई लोग मौजूद थे। सीआई ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कल जाकर पूरा रिपोर्ट सीओ बहादुरपुर को कर देंगे।