समस्तीपुर रेल मंडल के ’’प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी’’ (PREM) ग्रुप की इस कैलेंडर वर्ष 2022 की प्रथम बैठक दिनांक 19.05.2022 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित ’’मंथन सभागार’’ में आयोजित किया गया। इस बैठक के लिए चर्चा का विषय निर्धारित किया गया था।
बदलते परिदृश्य में मौजूदा मानव संसाधन के उपयोग में सुधार बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक, श्री आलोक अग्रवाल और संचालन प्रेम गु्रप के सचिव वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। इस बैठक में, बदलते परिदृष्य में मौजूदा मानव संसाधन का किस प्रकार बेहतर उपयोग किया जा सकता है, के उपर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मंडल के सभी शाखाधिकारी के साथ-साथ,क्लास-। आफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, श्री मयंक अग्रवाल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियिर-।।।, प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसियेशन के श्री डी. के. चांद,मंडल संरक्षा अधिकारी/समस्तीपुर, ईसीआरकेयू के मंडल मंत्री, श्री के. के. मिश्रा तथा अजा/अजजा एसोसिएिशन के मंडल मंत्री श्री शशि रंजन कुमार ने अपने प्रतिनिधियों के साथ अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये। उन्होंने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया कि कैसे बदलते परिदृष्य में मौजूदा मानव संसाधन के उपयोग में सुधार किया जा सकता है।।
अपर मंडल रेल प्रबंधक-।, श्री जे. के. सिंह ने सभी वक्ताओं के सुझावों का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त, एचआरएमएस, ई-ऑफिस तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े रेलवे के कार्यप्रणाली में सुगमता से जुड़े प्रशिक्षण की तरफ सबों ने ध्यान आकृष्ट कराया।
बैठक के सचिव वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि बदलते तकनीक का नियमित प्रशिक्षण के साथ-साथ रेलवे भर्ती पद्धति से जुड़े परीक्षाओं में तकनीक से जुड़े सवालों को भी समाहित किया जाना चाहिए ताकि तकनीकी रूप से भी सक्षम व्यक्ति चयनित होकर रेल परिवार का सदस्य बन सके। इसके साथ ही, मंडल रेल प्रबंधक ने भी रेल मंडल के सभी शाखाधिकारियों, यूनियन और एसोसिएषन के सदस्यों की अब तक किये गये मंडलीय प्रयासों की प्रषंसा करते हुए सुझावों के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बदलते परिदृष्य में मानव संसधान के बेहतर उपयोग एवं सुधार के लिए अच्छे सुझावों को लागू करने हेतु अपने मंडलीय संकल्प को भी दुहराया।