नीतीश राज की पुलिस का अपराधियों पर कोई खौफ़ नहीं- अभिषेक कुमार
सर्वेश हत्याकांड में नगर विधायक की भूमिका की जांच हो- नेयाज अहमद
विभा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रवि महतो की जल्द हो गिरफ्तारी- भूषण मण्डल
दरभंगा, 19 मई 2022।
दरभंगा जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल और लगातार होते हत्याकांडों के उद्भेदन में विफलता व लीपापोती के खिलाफ दरभंगा एसएसपी के समक्ष भाकपा(माले) व इंसाफ मंच ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) जिला स्थायी समिति सदस्य भूषण मण्डल, जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, विश्वनाथ पासवान, नगर लोकल सचिव रंजन सिंह, आइसा जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार, जिला सचिव मयंक कुमार, एक्टू नेता रामनारायण पासवान” भोलाजी, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी, नागेंद्र यादव, शत्रुध्न पासवान, रिजवान आज़ाद, दामोदर पासवान आदि ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने हजारों की संख्या में पोलो मैदान से जुटकर नारा लगाते हुये समाहरणालय, लहेरियासराय टॉवर, थाना होते हुए पुनः समाहरणालय होते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट को घेरकर जमकर नारेबाजी किया गया। वहीं गेट पर भूषण मण्डल की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि दरभंगा जिले में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़े हुए हैं। क़ई आपराधिक घटनाओं व हत्याओं ने पूरे जिले को सनसनी में डाल दिया।
दिल दहला देने वाली घटना में जीएम गंज में दिन के उजाले में तीन लोगों को जलाकर मार देने की घटना हुई या फिर बहादुरपुर थाना के पुरखोपट्टी की दो बहनों की बलात्कार करके हत्या का मामला या फिर सैदनगर में जटाशंकर चौधरी की गोली मारकर हत्या व लूट का मामला हो, या फिर घात लगाकर बैठे अपराधियों के जरिये सर्वेश पासवान की नृशंस हत्या का मामला हो, या फिर विभा व बच्चे प्रिंस की हत्या इन सभी मामलों में पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय हैं या एकाध गिरफ्तारी करके खानापूर्ति करके मामले को दबाने में लगी हुई हैं। लोगों में पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा हो रहा हैं और पीड़ित परिवार न्याय के लिए ना उम्मीद हो रहें हैं। आज एक बार फिर यह प्रदर्शन न्याय की आवाज बुलंद कर रहा हैं।
इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि सर्वेश पासवान के हत्या में नगर विधायक संजय सरावगी की भूमिका की समग्र जांच हो। उन्होंने कहा कि जीएम रोड़ तिहरे हत्याकांड में पुलिस की लीपापोती इसी से समझा जा सकता हैं कि केश डायरी में मृतक संजय झा का बयान दर्ज न होना और उसकी बहन निक्की झा का बयान को बदल दिया गया। भाकपा(माले) महानगर प्रभारी भूषण मण्डल ने कहा कि शुभंकरपुर में विभा देवी की नृशंस हत्या के मुख्य अभियुक्त रवि महतो जो शराब कारोबारी भी हैं का पुलिस से सांठगांठ हैं और इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रहीं हैं।
सभा को नंदलाल ठाकुर, विनोद सिंह, सुमित्रा देवी, प्रिंस कुमार, रंजन सिंह, प्रमिला देवी, डोमनी देवी, नागेन्द्र यादव, शत्रुध्न पासवान आदि ने भी सम्बोधित किया। 11 सूत्री मांग-पत्र को दरभंगा एसएसपी को सौंपा गया। मांग पत्र में जीएम रोड़ तिहरे हत्याकांड, सर्वेश हत्याकांड, विभा हत्याकांड, जटाशंकर चौधरी हत्याकांड, प्रिंस हत्याकांड, पुरखोपट्टी दो बहनों के बलात्कार व हत्याकांड , बहेड़ी बच्चा चोरी का सवाल आदि शामिल हैं।