विश्वविद्यालय वाणिज्य व्यवसाय प्रशासन विभाग में 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में वर्कशॉप
30-31 मई एवं 1 जून को उद्यमिता विकास पर कार्यशाला
वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में 30-31 मई एवं 1 जून को कार्यशाला(वर्कशॉप)
उद्यमिता विकास से ही बिहार का आर्थिक विकास – प्रोफेसर अजीत
वाणिज्य व्यवसाय प्रशासन विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 30-31 मई एवं 1 जून को “उत्तर बिहार में उद्यमिता विकास” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ अजीत कुमार सिंह अध्यक्ष सह निदेशक वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग ने कहा कि कार्यशाला के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय है। माननीय कुलपति के ही संरक्षण एवं निर्देशन में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला 3 दिनों का है। कार्यशाला कुल 6 सत्रों में संपन्न होगा। जिसमें 4 तकनीकी सत्र होंगे। कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 30 मई 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर एस पी सिंह के कर कमलों से होगा। उद्घाटन सत्र में संरक्षण व विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा एवं कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुस्ताक अहमद भी शिरकत करेंगे। इस सत्र मे श्री कैलाश राम, वित्तीय परामर्शी; प्रोफ़ेसर बी बी एल दास, वाणिज्य संकायाध्य; प्रोफेसर विजय यादव, छात्र-कल्याण; विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी गण तथा विभिन्न संकायो के संकायाध्यक्ष व स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति भी रहेगी।
उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता, पटना विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष सह वाणिज्य महाविद्यालय पटना के प्रधानाचार्य प्रोफेसर नागेंद्र कुमार झा होंगे।
कार्यशाला के तकनीकी सत्रों में संसाधन पुरुष के रूप में वित्त विशेषज्ञ, उद्यमिता विशेषज्ञ, बैंकिंग विशेषज्ञ, विपणन विशेषज्ञ, लेखा विशेषज्ञ की सहभागिता होगीI व़े अपने ज्ञान एवं अनुभवो से कार्यशाला के सहभागियों को अवगत कराएंगे जो उत्तर बिहार में उद्यमिता विकास के लिए सार्थक होगा।
संसाधन पुरुषो में प्रमुख हैं – मोहम्मद अंजारुल हुसैन, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र दरभंगा; श्रीमती आकांक्षा, डीडीएम, नाबार्ड; श्री पवन सूरेका, अध्यक्ष, वाणिज्य परिषद, दरभंगा; श्री के पी एस केसरी, पूर्व अध्यक्ष, बिहार उद्योग संघ, पटना ; सीए संदीप अग्रवाल; श्री भुवन सरावगी, निदेशक, मखायो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड; श्री ललित कुमार,निदेशक, श्री रानी सती एग्री प्राइवेट लिमिटेड; श्री संजीव कुमार, वरीय प्रबंधक, इंडियन बैंक; श्री सुशील कुमार लाभ, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दरभंगा।
कार्यशाला में सहभागी/ प्रतिभागी/ प्रतिनिधि के रूप में छात्र, शोध छात्र, शिक्षक, उद्यमी एवं पेशेवर सम्मिलित हो सकते हैं । इस हेतु पंजीयन कराना होगा।
सहभागिता के लिए इच्छुक व्यक्ति विश्वविद्यालय वाणिज्य व्यवसाय प्रशासन विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में कार्यालय अवधि(10:00 से 4:30 तक) में संपर्ककर सकते हैं। पंजीयन शुल्क शिक्षकों,उद्यमियों, पेशेवर के लिए 1000 रुपये, शोध छात्रों के लिए 750 रुपये एवं छात्र तथा छात्राओं के लिए 500 रुपये मात्र निर्धारित है। इस कार्यशाला में प्रोफेसर बी बी एल दास, अध्यक्ष; आई डी प्रसाद, संयोजक; डॉ दिवाकर झा, संयुक्त सचिव; डॉ संजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष; डॉ एस के ठाकुर, समन्वयक एवं श्याम कुमार, आईटी फैसिलिटेटर है। निश्चय ही यह कार्यशाला उत्तर बिहार में उद्यमिता विकास के लिए सार्थक सिद्ध होगा।