दरभंगा जिला के लहरिया सराय अंतर्गत अमांडा पोखर की महिला शिक्षिका सविता कुमारी पिछले कई महीनों से अपने ही भाई द्वारा महिला शिक्षिका के घर में मारपीट कर भगाने और घर में ताला मारने को लेकर न्याय के लिए दर दर भटक रही हैं! वही महिला शिक्षिका ने बताया कि एक महीना पूर्व उनके भाई ने उनके और उनके परिवार के साथ मारपीट किया और गर्म पानी से महिला शिक्षिका को जलाने का प्रयास किया।जिसके बाद महिला शिक्षिका घर छोड़कर परिवार के साथ भागी।
उसके उपरांत उनके ही भाई ने उनके घर में ताला मार दिया और अब घर में घुसने नहीं दे रहे है जिसके लिए महिला शिक्षिका थाना से लेकर SSP तक फरयाद लगा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी पदाधिकारी उनकी समस्या का हल नहीं निकाल पाए जबकि महिला शिक्षिका ने बोला कि पिछले 25 वर्षों से वह उनके माँ द्वारा दिए गए घर में रह रही थी।
कल लहेरियासरायस थाना में CO के जनता दरबार में पहुंची पर यहां भी महिला शिक्षिका को निराशा हाथ लगी! सीओ साहब ने महिला शिक्षिका की फरियाद पर हाथ खड़ा कर लिया और कहा कि मेरे पावर में नहीं है ताला खुलवाना। वही महिला शिक्षिका ने बताया पिछले 6 हफ्ते से लगातार सीओ साहब के जनता दरबार में आ रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है!