समस्तीपुर दिनांक:- 23 may 2022 महावीर पोद्दार निर्वाचित हुए जिलाध्यक्ष एवं ललन कुमार निर्वाचित हुए जिला सचिव-विसेश्वर यादव राज्य अध्यक्ष 25 सदस्यीय जिला कमिटी का हुआ गठन-सुमन कुमार पर्यवेक्षण।

अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला का प्रथम जिला सम्मेलन दूधपूरा आदित्य कॉम्पलेक्स में कल देर शाम में सम्पन्न हुई है। जिला सम्मेलन में 25 सदस्यीय जिला कमिटी का हुआ गठन जिसके जिला अध्यक्ष महावीर पोद्दार एवं जिला सचिव ललन कुमार निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष अशोक कुमार राय एवं मन्जू प्रकाश, सह सचिव सुनील कुमार राय एवं ब्रह्मदेव सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार निर्वाचित हुए हैं। सदस्यों में दिलीप कुमार राय, शन्कर प्रसाद यादव, चन्देश्वर सिंह, रेवती रमण चौधरी, राम वलि सिंह, टिन्कू यादव, विजय कुमार आजाद, दिनेश सिंह, लक्ष्मी प्रसाद सिंह, तेज नारायण सिंह, देवकुमार सिंह, नन्द कुमार सिंह, सहित अन्य साथियों को शामिल किया गया है।

सम्मेलन का समापन करते हुए हुए राज्याध्यक्ष विसेश्वर यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार अमॄत महोत्सव मनाने में व्यस्त है और किसान खेती और किसानी की रक्षा के लिए सन्घर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के फसलों को पैक्सोमें नहीं खरीदे जा रहे और पैक्स अध्यक्ष प्रखंड और जिला सहकारिता पदाधिकारियों से गठजोड़ कर रजिस्टर पर फर्जी खरीदारी दिखा कर लाखों नहीं करोङो डकार गये हैं किन्तु इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई करने मे जिला प्रशासन विफल साबित हो रही है। किसानों और सहकारिता को बचाने के लिए एकजुट होकर तीव्र सन्घर्ष करना होगा।

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार जी भी उपस्थित थे।