दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.) 2022 के आयोजन का दायित्व महामहिम कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए 17 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2022 थी। आवेदन में सुधार के लिए 22 से 24 मई तक का समय दिया गया था।

छात्र-छात्राओं की मांग पर माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि विलंब शुल्क (500 रुपये) के साथ दिनांक 28.05.2022 तक विस्तारित करने की स्वीकृति दी है। आवेदक दिनांक 29.05.2022 को अपने आवेदन में यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो सुधार कर सकेंगे।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि बी.एड. पाठ्यक्रम के लिए छात्रों के रुझान को देखते हुए माननीय कुलपति ने आवेदन करने की तिथि को विस्तारित करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब तक कुल 212854 आवेदक अपना पंजीयन करा चुके हैं। साथ ही 182119 आवेदक शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन जमा करा दिया है। आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842 पर संपर्क किया जा सकता है।