67वां मंडल स्तरीय रेल सप्ताह पुरस्कार 2022 का आयोजन ललित कला केन्द्र अधिकारी क्लब परिसर, समस्तीपुर में दिनांक 30.04.2022 को मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल द्वारा समस्तीपुर मंडल के विभिन्न विभागों के 06 राजपत्रित अधिकारी, 233 रेलकर्मी को एकल रूप से तथा 03 ग्रुप अवार्ड से जुड़े 11 रेलकर्मियों सहित कुल 250 रेलकर्मियों को उनके पिछले वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया ।

विदित हो कि महाप्रबंधक स्तर पर 67वां रेल सप्ताह पुरस्कार दिनांक 25.04.2022 को हाजीपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें मंडल के 05 राजपत्रित अधिकारी एवं एकल रूप से 15 रेलकर्मी सहित कुल 20 कर्मियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया था। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु मंडल के विभिन्न विभागों को 13 दक्षता शील्ड भी प्राप्त हुआ था। यह भी उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वर्ष क्षेत्रीय रेल स्तर पर प्राप्त दक्षता शील्ड गत वर्ष की तुलना में 02 अधिक है।

मंडल स्तर पर पुरस्कार समारोह के दौरान विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए महाप्रबंधक महोदय द्वारा मंडल को प्राप्त सभी 13 दक्षता शील्ड को मंडल के सभी शाखाधिकारियों एवं पुरस्कृत रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया एवं इस उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी विभागों के शाखाधिकारी की सराहना की एवं भविष्य में भी तीव्र लगन से ऐसे ही उत्कृष्ट कार्यों के निरंतरता के लिए अपेक्षाएं भी व्यक्त की।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी / समस्तीपुर श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल ने समस्तीपुर मंडल के पुरस्कृत रेलकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सराहना के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए महिला कल्याण संगठन, समस्तीपुर की अध्यक्षा श्रीमती अनुजा अग्रवाल द्वारा सराहना करते हुए ‘स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह का यू-ट्यूब के माध्यम से लाईव वेबकास्ट भी किया गया, जिसे मंडल के शेष अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा अपने परिवार के साथ सीधा प्रसारण के रूप में देखा गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक – 1 श्री जे. के. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक – II जफर आजम – एवं मंडल के सभी शाखाधिकारी, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, समस्तीपुर की अध्यक्षा श्रीमती अनुजा अग्रवाल के अलावा ईसीआरकेयू / समस्तीपुर के मंडल मंत्री श्री के. के. मिश्रा, एवं अजा-अजजा एसोसिएशन/समस्तीपुर के मंडल मंत्री श्री शशि रंजन कुमार भी उपस्थित थे।